अल्मोड़ा में भारी बारिश से उफान पर कोसी नदी, लोगों के घरों में घुसा पानी, फसलें हुई जलमग्न
इस आपदा से 18 सड़कें भी बाधित हुई हैं जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अल्मोड़ा में देर रात से हो रही भारी बारिश कोसी नदी उफान पर आ गई है, कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया जिसके बाद सोमेश्वर क्षेत्र में नदी का पानी आसपास के इलाकों में घुस गया है, वहीं करीब 40 से 50 खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
क्षेत्र में भय और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, भूस्खलन के चलते अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब के पास भारी मलबा गिरने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है साथ ही इस आपदा से 18 सड़कें भी बाधित हुई हैं जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
What's Your Reaction?