42 साल की उम्र में मां बनीं कटरीना कैफ, शादी के 4 साल बाद बेटे को दिया जन्म
यह खुशखबरी विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर साझा की है
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ 42 साल की उम्र में मां बन गई हैं, शादी के चार साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया है, जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल छा गया है।
यह खुशखबरी विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर साझा की है, उनके पोस्ट में एक ग्रीटिंग कार्ड सा है, जिस पर एक बच्चा बना हुआ है और बड़ा सा बेबी बॉय लिखा हुआ है।
Image Credit - Instagram@vickykaushal09
साथ ही पोस्ट में लिखा कि ‘हमारी झोली खुशियों से भर गई है, बड़े प्यार और दुलार से हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं।’
बता दें कि अपने अभिनय से लाखों प्रशंसकों के दिल जीतने वाली कटरीना कैफ ने साल 2021 में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल से शादी की थी।
फैन्स और फिल्मी सेलिब्रिटीज़ ने इस खुशखबरी पर अपना प्यार और शुभकामनाएं दी हैं।
What's Your Reaction?