50 लाख युवाओं को नौकरी, छात्राओं को 1 लाख की छात्रवृत्ति, CM सैनी के पिटारे से क्या-क्या मिला?
CM ने कहा कि इस साल के बजट के लिए उन्हें कुल 11 हजार सुझाव मिले, जिसके आधार पर हरियाणा के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। सरकार प्रदेश में हर साल 50 लाख रोजगार पैदा करने पर काम कर रही है।

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया। प्रदेश के इतिहास में पहली बार उन्होंने 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया है। पिछले साल पूर्व CM मनोहर लाल ने 1.89 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। अपने बजट भाषण में CM सैनी ने कहा कि हमें कुछ परंपराओं से हटकर काम करना होगा। उन्होंने गुरुग्राम-पंचकूला को AI हब बनाने का ऐलान किया। CM ने कहा कि इस साल के बजट के लिए उन्हें कुल 11 हजार सुझाव मिले, जिसके आधार पर हरियाणा के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। सरकार प्रदेश में हर साल 50 लाख रोजगार पैदा करने पर काम कर रही है।
इस बजट में CM ने किसानों, युवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए हैं। आइए जानते हैं हरियाणा बजट से किसे क्या-क्या मिला-
एक लाख के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं- CM नायब सिंह सैनी ने राज्य में नया विभाग बनाने की घोषणा की। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि नए विभाग का नाम भविष्य विभाग रखा गया है। किसानों से लिए गए एक लाख रुपये के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
महिला डेयरी किसानों के लिए योजना- महिला डेयरी किसानों के लिए 1 लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त लोन, नई बागवानी नीति और मोरनी हिल्स के किसानों के लिए एक विशेष परियोजना की घोषणा की गई।
कल्पना चावला छात्रवृत्ति का ऐलान- वर्ष 2025-26 में प्रत्येक जिले में एक सरकारी कॉलेज को सरकारी आदर्श संस्कृति विद्यालयों की तर्ज पर मॉडल संस्कृति कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना के तहत विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर करने वाली छात्राओं को सालाना एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
कॉलज छात्राओं की ट्यूशन फीस माफ- विश्वविद्यालय परिसरों में स्थित महाविद्यालयों में BSC पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्राओं की ट्यूशन फीस 3 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों की छात्राओं के लिए माफ कर दी जाएगी।
ओलिंपिक मेडल विनर्स को बिजनेस के लिए 10 लाख- ओलिंपिक मेडल विनर्स को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
नशे के खिलाफ योजना- CM ने सदन में कहा कि नशे के खिलाफ और नशे से बचाने के लिए मेरा संकल्प है। उन्होंने नशे के खिलाफ प्राधिकरण गठित करने का प्रस्ताव भी सदन में रखा। इस प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक बजट आवंटित किया गया।
महिलाओं को मुफ्त लोन- स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये के प्रावधान करने का ऐलान किया, जो निजी निवेशकों को फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित करेगी। हरियाणा के बजट में किसानों से 1 लाख के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं लेने का प्रावधान भी किया गया। इसके अलावा अब राज्य की महिलाओं को ब्याज मुक्त लोन भी दिया जाएगा।
लाडो लक्ष्मी योजना शुरू होगी- CM सैनी ने कहा, हमने महिलाओं को प्रति माह ₹2100/- की आर्थिक सहायता देने का संकल्प लिया था इसे पूरा करने के लिए "लाडो लक्ष्मी योजना" को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वित्त वर्ष 2025-26 में इसके लिए मैंने 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
What's Your Reaction?






