जम्मू-कश्मीर : सेना की एम्बुलेंस पर हुई फायरिंग, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि आतंकवादियों ने सुबह आसन, सुंदरबनी सेक्टर के पास सेना के वाहनों को निशाना बनाकर एक काफिले पर गोलीबारी की
जम्मू कश्मीर के बट्टल से भारतीय सेना के एम्बुलेंस वाहन पर गोलीबारी की खबर सामने आई है जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से इलाके की घेरा बंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बट्टल में आसन मंदिर के पास तीन आतंकवादियों के देखे जाने की भी आशंका है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना की एम्बुलेंस पर कुछ राउंड फायरिंग की सूचना मिली जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने कहा कि सेना के जवानों द्वारा की गई त्वरित जवाबी कार्रवाई ने हमले के प्रयास को विफल कर दिया।
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि आतंकवादियों ने सुबह आसन, सुंदरबनी सेक्टर के पास सेना के वाहनों को निशाना बनाकर एक काफिले पर गोलीबारी की जिसके बाद हमारे सैनिकों द्वारा त्वरित जवाबी कार्रवाई ने प्रयास को विफल कर दिया और कोई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
What's Your Reaction?