जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : कल होगा पहले चरण का मतदान, 24 सीटों पर होगी वोटिंग
पहले चरण में जम्मू की 8 और घाटी की 16 सीटों पर मतदान होगा जिसके लिए कुल 3,276 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
भले ही अभी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़े, लेकिन जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 18 सितंबर यानी कल मतदान होगा, निष्पक्ष और सफल चुनाव करवाने के आयोग की तरफ से भी पूरी तैयारी की गई है।
पहले चरण में जम्मू की 8 और घाटी की 16 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के तीन जिलों में फैली चिनाब घाटी की आठ सीटों के साथ-साथ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों की 16 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा जिसके लिए कुल 3,276 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 2 हजार 974 केंद्र ग्रामीण इलाकों में और 302 शहरी इलाकों में हैं
बता दें कि पहले चरण में लगभग तेइस लाख सत्ताईस हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले चरण में 219 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा , पहले चरण के चुनाव के लिए 14 हजार से ज्यादा मतदान कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।
What's Your Reaction?