Jammu-Kashmir : सेना ने बर्फीले और दुर्गम इलाकों में बढ़ाई गश्त, 30-35 पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश
भारतीय सेना ने अस्थायी बेस, निगरानी पोस्ट और गश्ती ग्रिड बनाकर ऊंची पहाड़ियों, जंगलों और घाटियों में नियमित पेट्रोलिंग शुरू की है, बता दें कि पहले सर्दियों में आतंकी गतिविधियों में कमी आती थी, लेकिन अब सेना ने प्रो-एक्टिव विंटर स्ट्रैटेजी अपनाई है।
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड और 40 दिन की चिल्लई कलां के बावजूद सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ और डोडा जिलों में आतंकियों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार बर्फ से ढके ऊंचे और दुर्गम पहाड़ी इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है, खुफिया जानकारी के मुताबिक जम्मू क्षेत्र में 30 से 35 पाकिस्तानी आतंकियों के सक्रीय होने की खबर है जो कि सेना के लगातार तलाशी अभियान और स्थानीय समर्थन कमजोर पड़ने के कारण आबादी से दूर मध्य और ऊपरी पहाड़ी इलाकों में छिपने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
भारतीय सेना ने अस्थायी बेस, निगरानी पोस्ट और गश्ती ग्रिड बनाकर ऊंची पहाड़ियों, जंगलों और घाटियों में नियमित पेट्रोलिंग शुरू की है, बता दें कि पहले सर्दियों में आतंकी गतिविधियों में कमी आती थी, लेकिन अब सेना ने प्रो-एक्टिव विंटर स्ट्रैटेजी अपनाई है।
What's Your Reaction?