जयराम ठाकुर ने CM सुक्खू पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- ‘प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर’
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में माइनिंग घोटाले में मुख्यमंत्री के बेहद करीबियों के नाम सामने आ रहे हैं और आपदा के समय भी सीएम के बेहद करीबी लोगों के क्रशर चल रहे थे।
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठकर टेंडर की शर्तें तय की जा रही हैं। उन्होंने आगे सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'सीएम के इशारे पर 175 करोड़ का टेंडर 245 करोड़ में लोगों को काम आवंटित किया जा रहा है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में माइनिंग घोटाले में मुख्यमंत्री के बेहद करीबियों के नाम सामने आ रहे हैं और आपदा के समय भी सीएम के बेहद करीबी लोगों के क्रशर चल रहे थे। यही नहीं सरकार बनने के दो महीने के भीतर ही सरकार ने माइनिंग पॉलिसी में परिवर्तन करके अपने करीबियों और मित्रों को फायदा पहुंचाया है।
What's Your Reaction?