जगजीत सिंह डल्लेवाल को अनशन शुरू करने से पहले ही पुलिस ने लिया हिरासत में

जब इसकी सूचना किसानों को मिली तो वे भी अस्पताल पहुंच गए। खबरों की मानें तो किसान नेता दल्लेवाल की गिरफ्तारी के बाद किसान संगठनों में गुस्सा है।

Nov 26, 2024 - 12:24
Nov 26, 2024 - 12:33
 21
जगजीत सिंह डल्लेवाल को अनशन शुरू करने से पहले ही पुलिस ने लिया हिरासत में
Advertisement
Advertisement

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को पुलिस ने मंगलवार सुबह 3 बजे हिरासत में ले लिया। उन्हें खनौरी बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। दरअसल दल्लेवाल आज से भूख हड़ताल पर बैठने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उन्हें पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जगजीत सिंह दल्लेवाल को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल भेज दिया है।

जहां उनका मेडिकल कराया जा रहा है। जब इसकी सूचना किसानों को मिली तो वे भी अस्पताल पहुंच गए। खबरों की मानें तो किसान नेता दल्लेवाल की गिरफ्तारी के बाद किसान संगठनों में गुस्सा है। उनके समर्थकों का कहना है कि यह कदम किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश है। खबर है कि भूख हड़ताल पर बैठने से पहले जगजीत सिंह दल्लेवाल ने अपनी जमीन और जायदाद अपने बेटे, बहू और पोतों के नाम पर रजिस्टर्ड करवा ली है।

वहीं भारतीय किसान नौजवान यूनियन हरियाणा के संयोजक अभिमन्यु सिंह कोहाड़ ने भी जगजीत सिंह दल्लेवाल के ऐलान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष की शुरुआत जगजीत सिंह दल्लेवाल से की जा रही है। उसके बाद दूसरे किसान नेता भी कुर्बानी देने के लिए कतार में खड़े हैं। केंद्र सरकार को अब उनकी मांगें माननी ही होंगी। नहीं तो किसान इसी तरह कुर्बानी देते रहेंगे।

आपको बता दें कि फरवरी से ही किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। आज जगजीत सिंह दल्लेवाल ने खनौरी बॉर्डर पर अमर अनशन करने का ऐलान किया था। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस दौरान उन्हें कुछ हो भी जाता है तो यह अनशन नहीं रुकेगा। उनकी जगह कोई दूसरा किसान नेता अमर अनशन पर बैठेगा। हालांकि, उससे पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow