J&K : पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, जंगल में आतंकी ठिकाने का किया पर्दाफाश
यहां से सुरक्षाबलों को लॉजिस्टिक्स से जुड़ा सामान और IED जैसा संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है। कड़ाके की ठंड और दुर्गम हालात के बावजूद सेना जंगलों में छिपे आतंकवादियों को ढूंढने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए लगातार गश्त कर रही है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह ठिकाना पुंछ जिले के लोरान क्षेत्र के घने जंगलों में, ऊंचाई वाले इलाके में स्थित बताया जा रहा है। यहां से सुरक्षाबलों को लॉजिस्टिक्स से जुड़ा सामान और IED जैसा संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है। कड़ाके की ठंड और दुर्गम हालात के बावजूद सेना जंगलों में छिपे आतंकवादियों को ढूंढने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए लगातार गश्त कर रही है।
लोरान के घने जंगलों में मिला आतंकी ठिकाना
सेना के सूत्रों के अनुसार, यह ठिकाना लंबे समय से आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था। बरामद सामान से संकेत मिलता है कि आतंकवादी इलाके में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे। सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि यह ठिकाना किस आतंकी संगठन से जुड़ा था और यहां से किन इलाकों में गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।
पुंछ और किश्तवाड़ में सर्च ऑपरेशन जारी
इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने पुंछ और किश्तवाड़ जिलों के सीमावर्ती और पर्वतीय इलाकों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। अधिकारियों के मुताबिक, डोडा-किश्तवाड़ के वन क्षेत्रों में दो आतंकी समूहों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद चत्रू घाटी सहित कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज किया गया।
ड्रोन और खोजी कुत्तों से निगरानी
आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सेना ड्रोन और अन्य हवाई निगरानी उपकरणों का इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही खोजी कुत्तों की मदद से जंगलों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों की तलाशी ली जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के दो समूह इस इलाके में सक्रिय हो सकते हैं।
13 हजार फीट की ऊंचाई पर सेना का मोर्चा
पीर पंजाल रेंज में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित बर्फ से ढकी चोटियों पर भारतीय सेना के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। अत्यधिक ठंड और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद जवान पाकिस्तान की हर नापाक साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।
नए साल से पहले हाई अलर्ट, जांच कड़ी
नए साल को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और बढ़ा दी है। कठुआ, सांबा, जम्मू और उधमपुर जिलों में विशेष रूप से पठानकोट–जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षाबल आतंकियों की किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
पाकिस्तानी ड्रोन से IED गिराने की कोशिश नाकाम
इससे एक दिन पहले गुरुवार को एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में पुंछ के खादी करमाडा इलाके में घुसपैठ करता देखा गया था। ड्रोन करीब पांच मिनट से अधिक समय तक भारतीय सीमा के भीतर रहा। सुरक्षाबलों की त्वरित कार्रवाई में एक संदिग्ध बैग बरामद किया गया। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि ड्रोन के जरिए गिराया गया IED और गोला-बारूद था, जिसे सुरक्षित तरीके से बरामद कर निष्क्रिय कर दिया गया।
आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने में जुटी सेना
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि सुरक्षाबल आतंकियों के हर मंसूबे को नाकाम करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं। आने वाले दिनों में भी इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन और निगरानी और तेज किए जाने की संभावना है।
What's Your Reaction?