J&K Election Result: उमर अब्दुल्ला से लेकर इल्तिजा मुफ्ती... बड़े नेताओं में जानें कौन आगे पीछे

बेरोजगारी समेत कई बड़े मुद्दे छाए रहे और अब नतीजों की बारी है। चुनाव में उमर अब्दुल्ला, इल्तिजा मुफ्ती और रवींद्र रैना समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर लगी है। जानिए अब तक की काउंटिंग में कौन आगे और कौन पीछे।

Oct 8, 2024 - 11:02
 14
J&K Election Result: उमर अब्दुल्ला से लेकर इल्तिजा मुफ्ती... बड़े नेताओं में जानें कौन आगे पीछे
Advertisement
Advertisement

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं, जम्मू क्षेत्र में बीजेपी भी अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है। आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। करीब 10 साल बाद हुए चुनाव में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा, बेरोजगारी समेत कई बड़े मुद्दे छाए रहे और अब नतीजों की बारी है। चुनाव में उमर अब्दुल्ला, इल्तिजा मुफ्ती और रवींद्र रैना समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर लगी है। जानिए अब तक की काउंटिंग में कौन आगे और कौन पीछे।

जम्मू-कश्मीर में बड़े चेहरों का हाल

  • नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों बडगाम और गंदेरबल से चुनाव लड़ा है, वो दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं।
  • वहीं, बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना नौशेरा विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं। इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरेंद्र चौधरी आगे चल रहे हैं। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रहीं महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से पीछे चल रही हैं।
  • अफजल गुरु के भाई एजाज गुरु सोपोर से पीछे चल रहे हैं, इस सीट पर एनसी उम्मीदवार इरशाद रसूल कर आगे चल रहे हैं।
  • बारामुल्ला सीट से सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख लंगेट विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं।
  • किश्तवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार आगे चल रही हैं।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से आम आदमी पार्टी को भी अच्छी खबर मिल रही है, डोडा से आप उम्मीदवार मेहराज मलिक आगे चल रहे हैं। वह बीजेपी उम्मीदवार गजय सिंह राणा को कड़ी चुनौती दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow