दिल्ली कार धमाका मामले में जांच तेज, FSL टीम को घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस मिले
पहला सैंपल संभावित अमोनिया नाइट्रेट जैसा है तो वहीं दूसरा विस्फोटक अमोनिया नाइट्रेट से भी ज्यादा घातक है।
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके वाली जगह से FSL टीम को जांच के दौरान 2 जिंदा कारतूस मिले हैं, इसके अलावा FSL टीम को दो तरह के विस्फोटक के सैम्पल भी ब्लास्ट स्पॉट से मिले हैं, पहला सैंपल संभावित अमोनिया नाइट्रेट जैसा है तो वहीं दूसरा विस्फोटक अमोनिया नाइट्रेट से भी ज्यादा घातक है।
फिलहाल इन दोनों सैंपलों की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि, धमाके के लिए किस विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सुरक्षा कारणों के चलते आज भी लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद करने का फैसला लिया है।
What's Your Reaction?