International Yoga Day: विशाखापट्टनम में PM नरेंद्र मोदी करेंगे योग, दुनिया भर में आज मनाया जा रहा योग दिवस
आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इस साल खास आयोजन "योग संगम" के तहत सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक देशभर के एक लाख से ज्यादा लोकेशंस पर कॉमन योग प्रोटोकॉल के मुताबिक सामूहिक रूप से लोग योग करेंगे.

आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाएगा. इस साल खास आयोजन "योग संगम" के तहत सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक देशभर के एक लाख से ज्यादा लोकेशंस पर कॉमन योग प्रोटोकॉल के मुताबिक सामूहिक रूप से लोग योग करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में राष्ट्रीय योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. इनके अलावा, इस मौके पर सरकार की तरफ से 10 खास कार्यक्रमों की भी घोषणा की गई है जो योग को जन-जन तक पहुंचाने में मददगार साबित होंगे. पिछले 11 सालों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक वैश्विक आयोजन बन चुका है. भारत ने विश्व को योग की जीवनशैली से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है. आज दुनिया के कई हिस्सों में लोग योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना चुके हैं.
What's Your Reaction?






