UN में फिलिस्तीन को भारत का बड़ा समर्थन, भारत सहित 142 देशों ने किया फिलिस्तीन को समर्थन
संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को ‘न्यूयॉर्क घोषणा’ पर ऐतिहासिक मतदान हुआ, इस दौरान भारत ने फिलिस्तीन के स्वतंत्र राष्ट्र की मांग के पक्ष में जोरदार समर्थन जताया बता दे कि इस घोषणा के पक्ष में 142 देशों ने वोट दिया, जबकि 10 ने विरोध किया और 12 देशों ने मतदान से परहेज किया।
हालांकि भारत का ये रुख नया नहीं है दशकों से भारत दो-राष्ट्र समाधान का समर्थक रहा है और हमेशा से फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र मान्यता दिलाने की कोशिशों के साथ खड़ा रहा है वही इस बार भी भारत ने साफ संदेश दिया कि पश्चिम एशिया की स्थायी शांति तभी संभव है जब फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिले।
What's Your Reaction?