कनाडा में हुआ भारतीय युवती का मर्डर, जारी है अब्दुल गफूरी की तलाश, आखिर हिमांशी के साथ क्या था कनेक्शन ?
कनाडा के टोरंटो में 30 साल की एक भारतीय महिला हिमांशी खुराना का बेरहमी से मर्डर कर दिया गया। पुलिस को शक है कि यह अपराध उसके पार्टनर ने किया है। संदिग्ध अब्दुल गफूरी के लिए पूरे कनाडा में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
कनाडा के टोरंटो शहर से भारतीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल देने वाली एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां भारतीय मूल की 30 वर्षीय महिला हिमांशी खुराना की निर्मम हत्या कर दी गई है। इस मामले में टोरंटो पुलिस ने 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी को मुख्य संदिग्ध बताया है, जिसके खिलाफ पूरे कनाडा में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, हिमांशी खुराना का शव स्ट्रैचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट के पास स्थित एक आवास के भीतर से बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू या आपसी परिचय से जुड़ी हिंसा से संबंधित माना जा रहा है।
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जताया शोक
टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किए गए बयान में दूतावास ने कहा कि भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना की हत्या की खबर से वे अत्यंत व्यथित और स्तब्ध हैं।
इस कठिन समय में दूतावास ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से दूतावास इस मामले पर नजर बनाए हुए है और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। दूतावास लगातार स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।
देशभर में आरोपी की खोज जारी
टोरंटो पुलिस ने आरोपी अब्दुल गफूरी की तस्वीर जारी कर आम लोगों से सहयोग की अपील की है। पुलिस का कहना है कि यदि किसी को आरोपी के ठिकाने से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पूरे कनाडा में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
कैसे सामने आया मामला ?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को हिमांशी खुराना के लापता होने की सूचना मिलने के बाद उनकी तलाश शुरू की गई थी। अगले दिन शनिवार को जब पुलिस संबंधित आवास में पहुंची, तो वहां से हिमांशी का शव बरामद हुआ। जांच के बाद पुलिस ने इसे हत्या का मामला घोषित किया। पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि आरोपी अब्दुल गफूरी और हिमांशी खुराना एक-दूसरे को पहले से जानते थे, हालांकि उनके आपसी संबंधों की प्रकृति को लेकर फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें : CBI और दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, UAE से भारत लाया गया...
What's Your Reaction?