कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत, 2 गुटों की मुठभेड़ में छात्रा को लगी गोली
दरअसल दो कार सवारों ने एक दूसरे पर फायरिंग की। इस फायरिंग की चपेट में भारतीय छात्रा आ गई, जिससे उसकी जान चली गई।

कनाडा में 21 वर्षीय भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के समय पीड़िता काम पर जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी थी और बस का इंतजार कर रही थी, तभी उसे गोली मार दी गई। पुलिस का कहना है कि बस स्टॉप के पास एक कार से गोली चलाई गई। दरअसल दो कार सवारों ने एक दूसरे पर फायरिंग की। इस फायरिंग की चपेट में भारतीय छात्रा आ गई, जिससे उसकी जान चली गई।
महावाणिज्य दूतावास ने जारी किया बयान
मृतक भारतीय छात्रा की पहचान हरसिमरत रंधावा के रूप में हुई है, जो कनाडा के ओंटारियो के हैमिल्टन में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी। टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा कि 'हम भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से दुखी हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह एक निर्दोष पीड़िता थी, जो बस स्टॉप पर हुई गोलीबारी में फंस गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हम पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं और उन्हें हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।'
पास के घर में मौजूद लोग भी बाल-बाल बचे
पुलिस ने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे उन्हें हैमिल्टन के अपर जेम्स इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो भारतीय छात्रा घायल अवस्था में मिली और उसके सीने में गोली लगी थी। पुलिस ने छात्रा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला है कि काली कार में सवार लोगों ने सफेद कार पर फायरिंग की है। फायरिंग के बाद हमलावर भाग गए। एक गोली पास के घर की खिड़की को भी पार कर गई। जिससे घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
What's Your Reaction?






