भारतवंशी काश पटेल बने अमेरिका के नए FBI डायरेक्टर, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी कश्यप 'काश' पटेल को अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) का नया निदेशक बनाने की घोषणा की है। ट्रंप ने यह ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर शनिवार रात किया।

Dec 1, 2024 - 13:02
 22
भारतवंशी काश पटेल बने अमेरिका के नए FBI डायरेक्टर, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान
Kash Patel becomes America's new FBI director
Advertisement
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी कश्यप 'काश' पटेल को अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) का नया निदेशक बनाने की घोषणा की है। ट्रंप ने यह ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर शनिवार रात किया। उन्होंने लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि कश्यप 'काश' पटेल संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के अगले निदेशक होंगे। वह एक सच्चे 'अमेरिका फर्स्ट' फाइटर हैं।"

कौन हैं काश पटेल?

काश पटेल भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं, जिन्होंने ट्रंप प्रशासन के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया मामलों में प्रमुख भूमिका निभाई थी।

  • शिक्षा और करियर: काश पटेल ने कानून की पढ़ाई की है और लंबे समय तक अमेरिकी न्याय विभाग और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में काम किया है।
  • ट्रंप के करीबी: पटेल को डोनाल्ड ट्रंप के सबसे भरोसेमंद सलाहकारों में से एक माना जाता है। उन्होंने 2019 में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में ट्रंप प्रशासन का समर्थन किया था और रूस की चुनावी हस्तक्षेप जांच के दौरान प्रमुख भूमिका निभाई थी।
  • अमेरिकी कांग्रेस में सेवा: वह हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के स्टाफ डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं।Indian-American Kash Patel Nominated As FBI Director By Donald Trump

ट्रंप का भरोसा और 'अमेरिका फर्स्ट' एजेंडा

डोनाल्ड ट्रंप ने पटेल को FBI का नया निदेशक चुनकर अपने 'अमेरिका फर्स्ट' एजेंडे को और मजबूत किया है। ट्रंप का मानना है कि काश पटेल उनके दृष्टिकोण के अनुरूप हैं और वे अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को नई दिशा दे सकते हैं। ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा कि पटेल "भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने और अमेरिका की सुरक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

भारतवंशियों के लिए गर्व का पल

काश पटेल की यह उपलब्धि भारतवंशी समुदाय के लिए एक गौरव का विषय है। भारतीय मूल के लोग अमेरिका के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रहे हैं, और यह नियुक्ति इस बात का प्रमाण है कि भारतीय मूल के लोग अमेरिका की राजनीति और प्रशासन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow