भारतीयों को ईरान छोड़ने का आदेश, एडवाइजरी से लेकर हेल्पलाइन नंबर हुए जारी
ईरान के कई बड़े शहरों तेहरान, मशहद, इस्फहान और तबरीज में इस समय हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
ईरान के कई बड़े शहरों तेहरान, मशहद, इस्फहान और तबरीज में इस समय हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जानकारी के अनुसार 2022 के बाद यह ईरान की धार्मिक सत्ता के खिलाफ सबसे बड़ा जन आंदोलन माना जा रहा है।
इंटरनेट बंद ठप्प
शुरुआती दौर में प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे, लेकिन कुछ ही घंटों में हालात बिगड़ गए। इसके बाद सरकार ने देशभर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं, जिससे वहां फंसे विदेशी नागरिकों खासकर भारतीयों से संपर्क करना बेहद मुश्किल हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए, ईरान में फंसे भारतीय छात्रों, कारोबारियों और पर्यटकों के परिवारों में चिंता बढ़ गई है।
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवायजरी
14 जनवरी 2026 को भारतीय दूतावास ने नई एडवायजरी जारी की है। इसमें ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे संभव हो तो देश छोड़ने पर विचार करें। भारतीय दूतावास ने सलाह दी है कि भारतीय नागरिक विरोध प्रदर्शन वाले इलाकों से दूर रहें, स्थानीय मीडिया और प्रशासनिक घोषणाओं पर नजर रखें और किसी भी स्थिति में शांत और सतर्क रहें।
आपात स्थिति में इन नंबर्स पर करें कॉल
इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण दूतावास ने फोन कॉल को प्राथमिक संपर्क माध्यम बताया है। आपात हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिसमें +98 9128109115, +98 9128109109, +98 9128109102 और +98 9932179359 इसके अलावा ईमेल cons.tehran@mea.gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।
What's Your Reaction?