India Vs SA T20 : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, धर्मशाला में लगाई जीत की हैट्रिक, 2-1 से सीरीज में बढ़त
धर्मशाला में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उसने इस मैदान पर टी20 में जीत की हैट्रिक लगा ली है। इससे पहले भारत ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैच जीते थे।
रविवार (14 दिसंबर 2025) को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे T20 मैच में भारत ने विरोधी टीम को 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की पारी 20 ओवर में महज 117 रन पर सिमट गई। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने यह मैच महज 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत लिया।
118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 18 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। जबकि शुभमन गिल ने 28 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 28 रनों की पारी खेली।
सबसे तेज T20 में 4 हजार रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज बने तिलक वर्मा
दोनों देशों के बीच खेले गए इस तीसरे मैच में तिलक वर्मा ने टी20 में 4000 रन पूरे किए। इसी के साथ वह इस फॉर्मेट में शुभमन गिल और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। यह मुकाम हासिल करने में रिकॉर्ड ऋतुराज गायकवाड़ पहले पायदान पर हैं जिन्होंने 116 पारियों में ऐसा किया है, जबकि 117 पारियों में यह कारनामा कर दूसरे स्थान पर केएल राहुल हैं।
धर्मशाला में जीत की हैट्रिक
धर्मशाला में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उसने इस मैदान पर टी20 में जीत की हैट्रिक लगा ली है। इससे पहले भारत ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैच जीते थे।
What's Your Reaction?