अमित शाह को लेकर कनाडा के बयान पर इंडिया सख्त! बोला- कुछ काउंसल के फोन सर्विलांस पर

'भारत सरकार ने कनाडाई राजनयिक को तलब कर गृह मंत्री अमित शाह पर दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।

Nov 2, 2024 - 17:55
 42
अमित शाह को लेकर कनाडा के बयान पर इंडिया सख्त! बोला- कुछ काउंसल के फोन सर्विलांस पर
Advertisement
Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह पर कनाडा के उप विदेश मंत्री के विवादित बयान पर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय की ओर से बयान को 'बेतुका और निराधार' करार दिया गया और इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। साथ ही देश ने कनाडा उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब कर भारत की ओर से विरोध दर्ज कराया। शनिवार (2 नवंबर, 2024) को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान में कहा गया, 'भारत सरकार ने कनाडाई राजनयिक को तलब कर गृह मंत्री अमित शाह पर दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्हें एक नोट सौंपा गया और कड़ी आपत्ति जताई गई। साथ ही बताया गया कि लगाए गए आरोप निराधार और निराधार हैं। एक सुनियोजित साजिश के तहत गलत जानकारी मीडिया में लीक की गई है। इस तरह की गलत सूचना से द्विपक्षीय समझौते पर असर पड़ेगा।'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "यह कनाडा की भारत के खिलाफ साजिश रचकर उस पर हमला करने की रणनीति का एक और उदाहरण लगता है। वरिष्ठ कनाडाई अधिकारियों ने पहले भी खुले तौर पर स्वीकार किया है कि वे भारत के बारे में वैश्विक राय को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर, ये सभी आरोप बिना किसी ठोस सबूत के लगाए गए हैं।" 

"भारत पर हमला करने की एक अलग रणनीति है"

बयान में कहा गया है कि उनके कुछ वाणिज्य दूतावास अधिकारियों को हाल ही में कनाडा सरकार द्वारा सूचित किया गया था कि वे ऑडियो और वीडियो निगरानी में हैं। उनके संचार को भी बाधित किया गया था। उन्होंने कनाडा सरकार के सामने इस कार्रवाई का औपचारिक रूप से विरोध किया और इसे प्रासंगिक राजनयिक और वाणिज्य दूतावास सम्मेलनों का घोर उल्लंघन माना। उनके राजनयिक और दूतावास के कर्मचारी पहले से ही हिंसा के माहौल में काम कर रहे हैं। कनाडा ने भारत को एक अलग तरह की श्रेणी में रखा है। यह भारत पर हमला करने की कनाडा की अलग रणनीति है। निराधार और बेबुनियाद बातें करके आरोप लगाए जा रहे हैं, जो सही नहीं है।

क्या है पूरा मामला? समझें

दरअसल, कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नैथली ड्रोइन, उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन और कनाडाई संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के सदस्यों ने 'वाशिंगटन पोस्ट' की लीक हुई रिपोर्ट की पुष्टि की, जिसमें आरोप लगाया गया था कि भारत के गृह मंत्री शाह कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों को निशाना बनाने के अभियान के पीछे थे। एक सवाल के जवाब में डेविड मॉरिसन ने कहा कि उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट को शाह के नाम की "पुष्टि" की है। उन्होंने कहा, "पत्रकार ने मुझे फोन किया और पूछा कि क्या यह वही व्यक्ति है। मैंने पुष्टि की कि यह वही व्यक्ति है।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow