भारत-अमेरिका के बीच हुआ 10 साल का रक्षा समझौता, दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग और तकनीकी साझेदारी होगी मजबूत
ये समझौता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के बीच हुई बैठक में साइन किया गया है।
भारत और अमेरिका ने एक नया 10 साल का रक्षा समझौता किया है, इसका मकसद दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग, संयुक्त उत्पादन और तकनीकी साझेदारी को और मजबूत बनाना है, ये समझौता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के बीच हुई बैठक में साइन किया गया है।
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ 10 साल का अमेरिका-भारत रक्षा समझौता साइन किया है, ये हमारी रक्षा साझेदारी को और मजबूत करेगा, जो क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा के लिए बेहद अहम है, हम अब जानकारी साझा करने, तालमेल बढ़ाने और टेक्नोलॉजी में सहयोग को और मजबूत कर रहे हैं, हमारी रक्षा साझेदारी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है।
What's Your Reaction?