संसद परिसर में कुत्ता लाने पर घमासान, रेणुका चौधरी बोलीं - 'कोई नियम नहीं तोड़ा, कार्रवाई करनी है तो कर लें'
कांग्रेस MP और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी के अपने पालतू कुत्ते को संसद परिसर में लाने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है।
कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी द्वारा संसद परिसर में अपने पालतू कुत्ते को लेकर आने का मामला चर्चा में है। इस पर बीजेपी नेताओं ने सख्त कार्रवाई की मांग की है, लेकिन रेणुका चौधरी अपने रुख पर डटी हुई हैं।
रेणुका चौधरी ने कहा कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, “अगर वे मेरे खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाना चाहते हैं, तो ले आएं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी संसद में बैलगाड़ी से आए थे। हिंदू धर्म में कुत्तों का भी विशेष महत्व है। मैंने कोई नियम उल्लंघन नहीं किया है।”
राहुल गांधी ने कसा तंज
संसद में इस विवाद के बढ़ने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मीडिया ने सवाल किया। राहुल गांधी ने व्यंग्य करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि आज कुत्ता ही मुख्य विषय बन गया है। बेचारे कुत्ते ने क्या किया? क्या संसद में पालतू जानवरों को आने की अनुमति नहीं है?” उन्होंने आगे तंज कसा कि “आजकल भारत इन्हीं चीज़ों पर चर्चा कर रहा है।”
क्या है पूरा मामला ?
संसद के विंटर सेशन के पहले दिन सोमवार को यह नज़ारा सामने आया कि रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते के साथ सदन में आईं। जैसे ही यह खबर सामने आई, बहस और विवाद तेज़ हो गया।
यह भी पढ़ें : भारत दौरे पर आ रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, सामने आया पूरा शेड्यूल...
What's Your Reaction?