गांव संघेडा में सब-माइनर का उद्घाटन, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने किया उद्घाटन

इस सब-माइनर की मदद से 1500 एकड़ जमीन को नहर का पानी मिलेगा, उन्होंने कहा कि ‌आप सरकार हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाने की कोशिश में जुटी है। 

May 26, 2025 - 08:08
May 26, 2025 - 16:23
 19
गांव संघेडा में सब-माइनर का उद्घाटन, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने किया उद्घाटन

आप सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बरनाला के गांव संघेडा में सब-माइनर का उद्घाटन किया, इस सब-माइनर की मदद से 1500 एकड़ जमीन को नहर का पानी मिलेगा, उन्होंने कहा कि ‌आप सरकार हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाने की कोशिश में जुटी है। 

जिससे भूजल स्तर ना गिरे, इससे किसानों की बिजली की भी बचत होगी, साथ ही उन्होंने कहा कि संघेड़ा गांव में 10 करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन और सब-माइनर का निर्माण करवाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow