पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक, जेल विभाग में 500 नई भर्तियों को मंजूरी

पंजाब सरकार ने शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में जेल विभाग में 500 नई भर्तियों को मंजूरी दे दी है, इनमें 29 सहायक सुपरिंटेंडेंट, 451 वार्डन और 20 मैटर्न पद शामिल हैं, इन भर्तियों की जिम्मेदारी अब एसएस बोर्ड को दी गई है।
इसके साथ ही नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के लिए बनी सब-कैबिनेट कमेटी के चेयरमैन मंत्री हरपाल चीमा होंगे, बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा और तरुणप्रीत सिंह सौंध ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिनका सीधा लाभ जनता, उद्योग, मजदूरों और युवाओं को मिलेगा ।
What's Your Reaction?






