हिमाचल कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री सुक्खू शनिवार को ही नई दिल्ली से शिमला पहुंचेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री की कई बजट घोषणाओं को मंजूरी मिलेगी

Apr 5, 2025 - 07:25
Apr 5, 2025 - 08:03
 21
हिमाचल कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
Advertisement
Advertisement

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को शिमला स्थित राज्य सचिवालय में होगी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री सुक्खू शनिवार को ही नई दिल्ली से शिमला पहुंचेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री की कई बजट घोषणाओं को मंजूरी मिलेगी, जिन्हें एक अप्रैल से लागू किया जाना है। साथ ही CM हिमाचल दिवस पर बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं, जिन पर बैठक में चर्चा भी हो सकती है।

कम विद्यार्थियों वाले स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है। 100 से कम बच्चों वाले कॉलेज बंद किए जा सकते हैं, ऐसे कॉलेजों की संख्या 16 बताई जा रही है। इसी तरह 20 से कम विद्यार्थियों वाले 78 स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है। बैठक में बस किराया 15 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव भी लिया जा सकता है।

हमीरपुर में भी धूमधाम से मनाया जाएगा 78वां हिमाचल दिवस

हमीरपुर जिला में 15 अप्रैल को धूमधाम से 78वां हिमाचल दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ADM राहुल चौहान ने वीरवार को DRDA के हॉल में जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह अणु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सिंथेटिक ट्रैक मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य कैबिनेट मंत्री करेंगे। समारोह की शुरुआत सुबह 11 बजे ध्वजारोहण से होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow