आज दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक, प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद करेंगे अध्यक्षता
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की आज अहम बैठक बुलाई है।

हरियाणा कांग्रेस के संगठन और विधायक दल के नेता के चयन में हो रही देरी के चलते विधायकों की नाराजगी दूर करने को लेकर पार्टी हाईकमान सक्रिय हो गया है, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की आज अहम बैठक बुलाई है।
बैठक दिल्ली के इंदिरा गांधी भवन में होगी, पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान समेत कई बड़े नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे। सभी लोकसभा चुनाव लड़े उम्मीदवार, सभी कांग्रेस विधायक और विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों को भी बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठनों और विभागों के प्रमुखों को बैठक में बुलाया गया है।
What's Your Reaction?






