IRCTC घोटाले में लालू-राबड़ी और तेजस्वी को बड़ा झटका
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 14 आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप तय किए हैं
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 14 आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप तय किए हैं। स्पेशल जज विशाल गोगने ने सभी आरोपियों की मौजूदगी में आरोप तय किए। कोर्ट ने यह भी कहा कि लालू यादव का टेंडरों की प्रक्रिया में सीधा हस्तक्षेप रहता था और इस संबंध में कई सबूत अदालत में पेश किए गए हैं।
अब सभी आरोपियों पर मुकदमा चलेगा। हालांकि, लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बे-बुनियाद और गलत बताया है।
What's Your Reaction?