IND vs SA : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, यशस्वी ने ठोका शतक 

भारतीय टीम ने इससे पहले वनडे में लगातार 20 टॉस गंवाए थे, टीम 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल से लगातार टॉस गंवा रही थी।

Dec 7, 2025 - 08:42
Dec 7, 2025 - 08:43
 15
IND vs SA : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, यशस्वी ने ठोका शतक 

टीम इंडिया ने 06 दिसंबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। यशस्वी जायसवाल ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़कर भारत की शानदार जीत सुनिश्चित की, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी अहम योगदान दिया।​​

मैच का पूरा स्कोरकार्ड
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 270 रन बनाए, जिसमें क्विंटन डी कॉक ने 89 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली और कप्तान टेंबा बावुमा ने 48 रन जोड़े। 

रोहित का कमाल, यशस्वी का धमाल... वाइजैग में साउथ अफ्रीका पर भारत की 'विराट'  जीत के 5 कारण - ind vs sa 3rd odi highlights yashasvi hundred rohit virat  fifties vizag tspoa - AajTak

भारत की ओर से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार-चार विकेट लिए, जिससे दक्षिण अफ्रीका की पारी संभल नहीं सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 39.5 ओवर में 271 रन बनाकर 10.1 ओवर पहले ही जीत हासिल कर ली।​​

IND vs SA 2nd ODI Highlights: गेंदबाजों ने फेरा कोहली-गायकवाड़ के शतक पर  पानी, अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया | India vs South Africa 2nd ODI  Highlights Virat Kohli

बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 116 रनों की यादगार पारी खेली, जो उनके वनडे करियर का पहला शतक था और इससे वे तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

IND vs SA: यशस्वी जायसवाल ने हासिल किया बड़ा मुकाम, ODI में पहला शतक जड़कर  खास लिस्ट में हुए शामिल | Navbharat Live

रोहित शर्मा ने 73 गेंदों पर 75 रन (7 चौके, 3 छक्के) ठोके, पहले विकेट के लिए जायसवाल के साथ 155 रनों की साझेदारी की। रोहित ने इस दौरान अपने वनडे करियर का 61वां अर्धशतक लगाया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन भी पूरे किए। विराट कोहली ने नाबाद 65 रनों ( 6 चौके, 3 छक्के) की पारी खेली, इसी के साथ ही कोहली ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया।

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सिखाया सबक, विशाखपट्टनम में दी करारी शिकस्त 

महत्वपूर्ण उपलब्धियां और कप्तानी
यह जीत भारत के लिए खास थी क्योंकि दो साल बाद 21वें वनडे मैच में पहली बार टॉस जीता। भारतीय टीम ने इससे पहले वनडे में लगातार 20 टॉस गंवाए थे, टीम 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल से लगातार टॉस गंवा रही थी। कप्तान केएल राहुल ने मैच के बाद कहा कि टॉस जीतने पर टीम बेहद खुश नजर आई। टेस्ट सीरीज 0-2 से हारने के बाद वनडे में वापसी कर भारत ने प्रोटियाज का बदला लिया। अब दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (09 दिसंबर) को कटक में होगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

MH One News As a passionate news reporter, I am driven by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.