IND vs PAK: मैच में तनातनी से गरमाया माहौल, मैदान पर भिड़े रिजवान-हर्षित
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच का इंतजार करोड़ों फैंस कर रहे थे। बता दें वहीं, पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान के लिए ये मुकाबला काफी खास है।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच का इंतजार करोड़ों फैंस कर रहे थे। बता दें वहीं, पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान के लिए ये मुकाबला काफी खास है। वह पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ कप्तानी करने उतरे। वह टॉस जीतने में भी कामयाब रहे। इस बीच मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान और हर्षित राणा आपस में भिड़ गए।
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारतीय पेसर हर्षित राणा को बीच पिच पर धक्का मार दिया। इस पर भारतीय तेज गेंदबाज ने आक्रामक रिएक्शन दिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताए दरअसल 21वें ओवर में मोहम्मद रिजवान रन भाग रहे थे। लेकिन उनकी लाइन गलत थी और वह गेंदबाजी कर रहे हर्षित राणा से टकरा गए।
What's Your Reaction?






