IND vs BAN T20 : भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से रौंदा, संजू सैमसन ने ठोका पहला शतक
संजू सैमसन को उनके ताबड़तोड़ शतक की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो वहीं हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही तीन T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की सीरीज में भारत ने 3-0 से मैच जीतकर बांग्लादेश के सूफड़ा साफ कर दिया है इस मैच के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन रहे उन्होंने इस मैच में शतक जड़ दिया बता दें कि यह उनका टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में पहला शतक था गौरतलब हो कि इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली थी।
12 अक्टूबर को हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 133 रनों से जीत कर बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप कर दिया इस मैच में भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो संजू सैमसन रहे, जिन्होंने महज 47 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान सूर्य कुमार यादव और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने भी अपनी बल्लेबाजी से रंग जमाया वहीं अगर भारत की गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
संजू सैमसन को उनके ताबड़तोड़ शतक की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो वहीं हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया।
What's Your Reaction?