मैं दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा दे दूंगा- अरविंद केजरीवाल
इस संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी नेता संदीप पाठक भी मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया इस दौरान उन्होंने एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि मुझे पद का कोई लालच नहीं है इसलिए मैं दो दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं।
उन्होंने कहा कि मेरी जगह कौन सा दूसरा नेता मुख्यमंत्री बनेगा इसका फैसला विधायक दल की बैठक में होगा। मैं अब जनता की अदालत में जाऊंगा।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी यही इच्छा जताई है वह भी इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा का चुनाव होना है लेकिन हमारी मांग है कि इसी साल महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावों के साथ ही दिल्ली में चुनाव करवाए जाएं।
What's Your Reaction?