कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तानी समर्थकों ने श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट, PM ट्रूडो ने कहा..

कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर में घुसकर लाठी-डंडों से हिंदुओं को पीटा।

Nov 4, 2024 - 10:25
Nov 4, 2024 - 13:51
 30
कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तानी समर्थकों ने श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट, PM ट्रूडो ने कहा..
Advertisement
Advertisement

कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। इस दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर में घुसकर लाठी-डंडों से हिंदुओं को पीटा। इस मामले पर अब भारत की ओर नाराजगी जताई गई है। यह घटना पहली बार नहीं हुई है; इससे पहले भी कई मंदिरों को निशाना बनाया जा चुका है। इस हमले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली, इस ट्वीट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

कनाडा में हिंदू मंदिर पर फिर हमला, खालिस्तानी चरमपंथियों ने भक्तों के साथ  की मारपीट, PM ट्रूडो ने की घटना की निंदा | Khalistani attack on Hindu Sabha  temple in ...

वहीं, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा- घटना के बाद से इलाके में तनाव है। भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। पील रीजनल पुलिस चीफ निशान दुरईप्पा ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को विपक्षी नेता ने धोखेबाज कहा -  CANADIAN Prime Minister JUSTIN TRUDEAU CALLED A FRAUD BY CONSERVATIVE  CANDIDATE IN DEBATE

हमले पर किसने क्या कहा

पियरे पोलिवरे (विपक्षी नेता)- ऐसे हमले स्वीकार नहीं हैं। कनाडा के सभी लोगों को शांति से अपने धर्म का पालन करना चाहिए।

ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन धार्मिक स्वतंत्रता कनाडा में आधारभूत मूल्य है। हर किसी को अपने पूजा स्थल पर सुरक्षित महसूस करना चाहिए। मैं पूजा स्थल के बाहर किसी भी तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। पुलिस शांति बनाए रखने और हिंसा करने वालों को जवाबदेह ठहराने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में सब कुछ करेगी।

नेपियन सांसद चंद्र आर्य ​​​​​​खालिस्तानी चरमपंथियों ने सीमा पार कर दी है, जो कनाडा में बेशर्म हिंसक उग्रवाद के बढ़ने को दर्शा रहा है। मंदिर में भक्तों पर खालिस्तानियों का हमला दिखाता है कि कनाडा में उग्रवाद कितना गहरा हो गया है। सांसद ने कहा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच के तहत खालिस्तानी चरमपंथियों को खुली छूट मिली हुई है। हिंदू-कनाडाई लोगों को अपनी रक्षा के लिए आगे आना चाहिए और अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए। उन्हें अपने नेताओं पर दबाव बनाना होगा।

खालिस्तानी समर्थकों से हिंदू और भारतीय चिंतित कनाडा में पिछले कुछ समय से हिंदू मंदिरों और समुदाय के लोगों को निशाना बनाए जाने से भारतीय समुदाय चिंतित है। पिछले कुछ सालों में ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा में बाकी जगहों पर हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow