Pro-Kabaddi League में नजर आएगा हिमाचल का युवा प्रवीण ठाकुर, बंगाल वॉरियर्स में हुआ सिलेक्शन

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के छोटे से गांव से प्रो कबड्डी लीग तक पहुंचकर युवा कबड्डी प्लेयर प्रवीण ठाकुर ने कमाल कर दिखाया है

Aug 23, 2024 - 13:26
 46
Pro-Kabaddi League में नजर आएगा हिमाचल का युवा प्रवीण ठाकुर, बंगाल वॉरियर्स में हुआ सिलेक्शन

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के छोटे से गांव से प्रो कबड्डी लीग तक पहुंचकर युवा कबड्डी प्लेयर प्रवीण ठाकुर ने कमाल कर दिखाया है। प्रवीण ठाकुर का सिलेक्शन प्रो कबड्डी(Pro-Kabaddi League) सीजन 11 के लिए बंगाल वॉरियर्स टीम में हुआ है।आपको बता दें, प्रवीण अर्की तहसील के पजीणा गांव से हैं, और उनके सिलेक्शन की इस खबर से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रो-कबड्डी में चयन के बाद जब वे पहली बार घर लौटे, तो अर्की में उनका भव्य स्वागत हुआ।

युवाओं को दी नशे से दूर रहने की सलाह 

प्रवीण के परिवार, उनके माता-पिता, और भाई के साथ-साथ सैकड़ों लोगों ने उनका सम्मान किया। इस मौके पर प्रवीण ने अपने गांव के सभी युवाओं से नशे से दूर रहने और अपने सपनों के लिए मेहनत करने की अपील की। प्रवीण की शिक्षा चंडी अर्की के स्कूल में हुई, जहां उन्होंने अपने कोच भास्करानंद ठाकुर से कबड्डी की बारीकियां सीखीं। प्रवीण का खेल शुरू से ही दमदार रहा, उन्होंने कई स्कूली प्रतियोगिताओं से शुरुआत की और फिर उन्हें खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा में इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग मिली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow