Himachal Pradesh : IGMC अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर पर लगा मरीज को पीटने का आरोप

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC), शिमला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर पर मरीज से मारपीट करने का आरोप लगा है। 

Dec 22, 2025 - 14:29
Dec 22, 2025 - 14:29
 14
Himachal Pradesh : IGMC अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर पर लगा मरीज को पीटने का आरोप

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC), शिमला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर पर मरीज से मारपीट करने का आरोप लगा है। 

क्या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार, घटना शिमला के कुपवी क्षेत्र के एक निजी अकादमी में पढ़ाने वाले व्यक्ति के साथ हुई, जो IGMC में इलाज करवाने पहुंचे थे। बताया गया कि डॉक्टर ने मरीज को प्रक्रिया से पहले कुछ देर बेड पर आराम करने के लिए कहा था। जब मरीज खाली पड़े बेड पर लेटा हुआ था, तभी एक अन्य डॉक्टर मास्क पहनकर वहां पहुंचा और उसे लेटने पर डांटने लगा। मरीज के साथ आए परिजनों ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर को समझाने की कोशिश की कि मरीज को वहीं आराम करने के लिए कहा गया था, लेकिन डॉक्टर ने आपा खो दिया और मरीज के साथ मारपीट करने लगा।

प्रबंधन ने दी सफाई

सूत्रों के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि घटना एकतरफा नहीं थी। मरीज ने भी डॉक्टर के साथ बदसलूकी और हाथापाई की थी। हालांकि, प्रबंधन ने यह माना है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

IGMC और अन्य अस्पतालों में अवकाश पर डॉक्टर्स

इस घटना के बीच एक और बड़ी चुनौती यह है कि 22 दिसंबर सोमवार से Indira Gandhi Medical College & Hospital (IGMC), Kamla Nehru Hospital (KNH) और चमियाना अस्पतालों के करीब आधे डॉक्टर शीतकालीन अवकाश पर चले जाएंगे। IGMC में पहले चरण में 106 वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉक्टर 28 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे। इसके बाद दूसरा चरण 30 जनवरी से 8 मार्च तक चलेगा। 

छुट्टियों के दौरान कौन से विभाग होंगे प्रभावित ?

पहले चरण में मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक्स, नेत्र रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, मनोरोग, सर्जरी, ईएनटी, त्वचा रोग, कैंसर रेडियोथैरेपी सहित कई विभागों के वरिष्ठ डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे। हालांकि, मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन ने कुछ डॉक्टरों को ड्यूटी पर बनाए रखने का निर्णय लिया है, ताकि ओपीडी सेवाएं पूरी तरह बाधित न हों।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।