Himachal Pradesh : चंबा में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में कार गिरने से दो सरकारी कर्मचारियों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बीती रात बुधवार को चंबा-साहो-कीड़ी मार्ग पर एक कार लगभग 300 फीट गहरी खाई में गिर गई।

Jan 15, 2026 - 18:22
Jan 15, 2026 - 18:25
 7
Himachal Pradesh : चंबा में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में कार गिरने से दो सरकारी कर्मचारियों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बीती रात बुधवार को चंबा-साहो-कीड़ी मार्ग पर एक कार लगभग 300 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार दो सरकारी कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पता गुरुवार को चला, जब स्थानीय लोग दोनों को खोजते हुए घटनास्थल तक पहुंचे।

हिमाचल के चंबा में हादसा, रात को 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, सुबह चला  पता, शिव मंदिर के पुजारी के बेटे और दोस्त की मौत

ड्यूटी के बाद घर लौटते समय हुआ हादसा

दोनों युवक बुधवार देर रात ड्यूटी से घर लौट रहे थे। हादसा उनके घर से करीब 4 किलोमीटर पहले हुआ। जब देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे और एक का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने लगा जबकि दूसरे ने फोन नहीं उठाया, तो परिवार ने रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। हालांकि गुरुवार सुबह ग्रामीण और परिवारजन दोनों युवकों की तलाश में साहो-कीड़ी मार्ग पर निकले। खंदलेरा नामक स्थान पर उन्हें सड़क किनारे टूटा हुआ गाड़ी का शीशा दिखा। नीचे झांकने पर देखा कि लगभग 300 फीट नीचे खाई में कार गिरी हुई थी। इसके बाद लोग तुरंत नीचे पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को निकालकर सड़क तक लाया गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।