Himachal Pradesh : नशा तस्करी के खिलाफ मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, NDPS एक्ट के तहत 3 आरोपी हुए गिरफ्तार
मंडी पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 50 ग्राम हेरोइन और 76.96 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद किया है।
मंडी पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 50 ग्राम हेरोइन और 76.96 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद किया है। पुलिस ने इन मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
स्कूटी सवार दो युवक गिरफ्तार
पहला मामला सुंदरनगर थाना क्षेत्र के अलसू अंडरपास के पास सामने आया। गश्त और नाकाबंदी के दौरान पुलिस को स्कूटी पर सवार दो युवकों सलीम और प्रवीण कुमार पर शक हुआ। इसलिए, पुलिस ने इन्हें रोककर तलाशी लेना शुरु कर दिया।
NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
बता दें कि पुलिस को तलाशी के दौरान 50 ग्राम हेरोइन और ₹95,500 नकद मिले। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।
मकान से अफीम डोडा बरामद
दूसरा मामला औट थाना क्षेत्र का है। यहां गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश निवासी किशन के घर पर छापा मारा। तलाशी में पुलिस को 76.96 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद हुआ। आरोपी किशन के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 18 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
SP मंडी ने की पुष्टि
मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चला रही है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
What's Your Reaction?