Himachal Pradesh : बस ड्राइवर की सूझबूझ से टला भीषण हादसा… मंडी में गिरा पहाड़ से मलबा
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पंडोह-गोहर सड़क मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। थमलाह के पास करीब सुबह 9 बजे अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पंडोह-गोहर सड़क मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। थमलाह के पास करीब सुबह 9 बजे अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा।
बस चालक ने समय रहते रोका वाहन
बस चालक सुरेंद्र कुमार ने हालात को भांपते हुए तुरंत ब्रेक लगाए और वाहन को रोक दिया। चालक की सतर्कता के कारण बस मलबे की चपेट में आने से बच गई। बस में उस समय करीब 15 यात्री सवार थे।
सभी यात्री सुरक्षित निकले बाहर
जानकारी के अनुसार स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चालक ने बिना देरी किए सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से बस से बाहर उतारा। इसके बाद बस को पीछे हटाया गया इस पूरी घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई और न ही किसी तरह के नुकसान होने की सूचना है।
यात्रियों ने बनाया घटना का वीडियो
घटना के दौरान बस में मौजूद कुछ यात्रियों ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह भारी मलबा सड़क पर फैला हुआ है और यात्री तेजी से बस से बाहर निकल रहे हैं। बस चालक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह नियमित रूट पर पंडोह से गोहर की ओर जा रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने लगा। उन्होंने कहा कि समय रहते बस रोका और फिर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
What's Your Reaction?