हेरा फेरी 3: 'अभी मजा आएगा न भिड़ु' फिल्म की घोषणा के बाद खुशी से झूम उठे फैंस
वहीं श्याम का किरदार निभाने वाले सुनील शेट्टी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'हेरा फेरी और पूछ पूछ!!!

बॉलीवुड की लोकप्रिय और मोस्ट अवेटेड फिल्म हेरा फेरी 3 की घोषणा हो चुकी है जिसके बाद प्रशंसकों में काफी उत्साह भर गया। जिसके बाद प्रशंसक सोशल मीडिया पर अलग-अलग अंदाज में अपनी खुशी जाहिर करने में लग गए।
Photo Source- Instagram/Akshay Kumar
बॉलीवुड फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन ने इस फिल्म की घोषण उस वक्त की जब एक्टर अक्षय कुमार ने निर्देशक को उनके 68वें जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट करते हुआ लिखा कि 'जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्रियन सर ! एक मार्गदर्शक होने के लिए धन्यवाद, आपका दिन कम रीटेक से भरा हो।
जिसके बाद निर्देशक प्रियदर्शन जवाब देते हुए लिखा, 'शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, अक्षय। बदले में मैं आपको एक उपहार देना चाहूंगा, मैं हेरा फेरी 3 करने के लिए तैयार हूं। क्या आप तैयार हैं ? अब अपने जन्मदिन के मौके पर प्रियदर्शन ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है।
निर्देशक ने फिल्म में अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल का नाम कंफर्म कर दिया है। जिसके बाद हेरा फेरी के दोनों भाग में बाबू भैया का किरदार निभाने वाले परेश रावल ने अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'प्रिय प्रियदर्शन जी वो आप ही हैं जो इस दुनिया को हंसाने का मौका कभी नहीं छोड़ते !' वहीं श्याम का किरदार निभाने वाले सुनील शेट्टी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'हेरा फेरी और पूछ पूछ!!!
हेरा फेरी 3 की घोषणा के बाद प्रशंसक खुशी से झूम उठे और सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स और मीम्स साझा कर अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ओह भाईसाब मजा आ गया'। वहीं, कई यूजर्स ने मीम्स साझा करने शुरू कर दिए। एक ने पोस्ट साझा करते हुए कहा, 'अभी मजा आएगा न भिड़ु'। एक अन्य यूजर ने 'वेलकम' के सीन 'मिरेकल मिरेकल' का मीम भी साझा किया।
बता दें कि हिंदी सिनेमा की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट की घोषणा 2023 में की गई थी। इससे पहले, यह बताया गया था कि अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।
What's Your Reaction?






