हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, 600 करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान
इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 194 लोगों की मौत हो चुकी है
हिमाचल प्रदेश में दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है . प्रदेश में जगह-जगह लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं जिससे प्रदेश में 4 राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 613 सड़कें बाधित हो गई, इसके अलावा 1491 बिजली ट्रांसफार्मर और 265 पानी की परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं जबकि 448 मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं.
इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 194 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आपदा के कारण राज्य में 1600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
What's Your Reaction?