दिल्ली-NCR में फिर शुरू हुई झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को तेज बारिश और आंधी-तूफान के साथ मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान था
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को तेज बारिश और आंधी-तूफान के साथ मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान था, लेकिन झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी। बारिश के चलते दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
रुक-रुक कर बारिश जारी
मौसम विभाग का कहना है कि पूरे दिन राजधानी दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश जारी रह सकती है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान की भी संभावना बनी हुई है। IMD ने पहले ही चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय राजधानी में नमी का स्तर 97 प्रतिशत तक पहुंच गया था।
What's Your Reaction?