दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना
दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में आज (7 जुलाई) सुबह की शुरुआत तेज हवाओं और बारिश से हुई. सुबह करीब 5 बजे से ही बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही थी, माहौल ऐसा था कि मानो बादल बरसने को बेकरार हों.

दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में आज (7 जुलाई) सुबह की शुरुआत तेज हवाओं और बारिश से हुई. सुबह करीब 5 बजे से ही बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही थी, माहौल ऐसा था कि मानो बादल बरसने को बेकरार हों. कुछ देर बाद करीब 5.30 बजे से पहले हल्की बारिश और फिर तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश शुरू हो गई. दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में मॉनसून ने तो अपने तय समय (30 जून) से पहले ही दस्तक दे दी थी. लेकिन अभी तक यहां अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली थी. उम्मीद है कि दिल्ली-NCR में अब मॉनसूनी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग की माने तो आज सुबह के समय बिजली के साथ तूफान और हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. अब हालत ये हैं कि कई इलाकों में जलजमाव हो गया. ऑफिस के समय ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है.
What's Your Reaction?






