पंजाब में प्रवासी मजदूरों के खिलाफ घृणा अभियान, प्रदेश से निकालने की उठी मांग

खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार से आए प्रवासी मजदूरों को गांवों में काम करने की अनुमति नहीं दी जा रही है

Sep 16, 2025 - 15:38
Sep 16, 2025 - 15:40
 69
पंजाब में प्रवासी मजदूरों के खिलाफ घृणा अभियान, प्रदेश से निकालने की उठी मांग

पंजाब में प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण को लेकर प्रशासन की लापरवाही अब गंभीर खतरे का रूप ले रही है, हाल ही में होशियारपुर में मासूम की निर्मम हत्या और जालंधर में प्रवासी मजदूर द्वारा बच्चे को अगवा करने की कोशिश ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। 

पंजाब के गांव में जारी हो गया सख्त फरमान, दी जा रही ये Warning - a strict  order was issued in the village-mobile

कानून के मुताबिक प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले हर प्रवासी मजदूर का नजदीकी पुलिस थाने में पंजीकरण अनिवार्य है। इसके लिए पहचान पत्र, निवास प्रमाण और मालिक या ठेकेदार का विवरण देना जरुरी है, ये प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है। लेकिन जमीनी स्तर पर इस नियम का पालन बेहद ढीला है, जिसकी वजह से आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आसानी से छुपकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, जिसको लेकर पंजाब में इन दिनों सोशल मीडिया पर बाहरी राज्यों से आए इन मजदूरों के खिलाफ घृणा अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें मेहनती मजदूरों की छवि को अपराधिक बना कर पेश किया जा रहा है। 

इन मजदूरों के खिलाफ विषवमन करने वालों में कनाडा, अमेरिका, इटली, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया में बैठे अलगाववादी लोग सबसे आगे हैं, इसी के चलते पंजाब में प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे दुव्र्यवहार की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। 

खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार से आए प्रवासी मजदूरों को गांवों में काम करने की अनुमति नहीं दी जा रही है, साथ ही बठिंडा के एक गांव की पंचायत ने अनोखा फरमान भी सुनाया है जिसके तहत कोई भी प्रवासी मजदूर गांव में कोई घर या जमीन नहीं खरीद सकेंगे, साथ ही गांव में आए प्रवासी सिर्फ खेत की मोटर पर ही रह सकेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

MH One News As a passionate news reporter, I am driven by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.