12 दिनों में तीसरी बार भूकंप से कांपी हरियाणा की धरती, जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा केंद्र
रविवार की सुबह एक बार फिर से हरियाणा में भूकंप में झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र सोनीपत जिला रहा।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : रविवार की सुबह एक बार फिर से हरियाणा में भूकंप में झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र सोनीपत जिला रहा। सुबह 4 बजे के करीब जमीन से 10 किलोमीटर अंदर हलचल हुई। हरियाणा में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 रही। अच्छी बात ये है कि किसी के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इस बार भी भूकंप का केंद्र सोनीपत ही रहा।
बता दें कि इससे पहले सोनीपत में ही 25 और 26 दिसंबर 2024 को लगातार दो दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 25 दिसंबर को दोपहर 12.28 बजे सोनीपत के खरखौदा में भूकंप आया, कुंडल गांव भूकंप का केंद्र रहा। इससे पानीपीत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर और गुरुग्राम में तेज झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप की तीव्रता 3.5 रही थी। ऐसे ही 26 दिसंबर को सुबह 9.42 बजे भूकंप महसूस किया गया था। तब भूकंप का केंद्र सोनीपत के ही प्रहलादपुर किडोली में स्टेडियम के पास रहा था। उस वक्त रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 रही थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर दस किलोमीटर की गहराई में था। हरियाणा के सोनीपत में बीते 12 दिनों में तीसरी बार भूकंप आया है।
भूकंप को लेकर 13 जिले संवेदनशील
हरियाणा के 13 जिले संवेदनशील जिलों की सूची में आते हैं, जिन्हें 4 जोन में बांटा गया है। जोन 4 के अंदर संवेदनशील जिले आते हैं। जोन 3 में कम प्रभावित क्षेत्र और जोन 2 में कम भूकंप की संभावना वाले क्षेत्र माने जाते हैं। हरियाणा में लगातार आ रही भूकंप की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। माना जा रहा है कि अगर बड़ा भूकंप आता है, तो राज्य के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 12 ऐसे जिले हैं जो भूकंप के लिहाज से ज्यादा खतरा है। इसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर के साथ ही पानीपत, महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र और करनाल शामिल हैं।
फरीदाबाद में एक दिन में 2 बार आया था भूकंप
फरीदाबाद में 5 महीने पहले एक घंटे के भीतर 2 बार भूकंप आया था। तब नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर ने बताया था कि इसका केंद्र फरीदाबाद में ही जमीन के अंदर 5 किलोमीटर गहराई में रहा। पहली बार भूकंप सुबह 10:54 बजे और दूसरी बार 11:43 बजे आया था। रिक्टर स्केल पर दोनों बार भूकंप की तीव्रता 2.4 रही थी।
What's Your Reaction?