उत्तराखंड में UCC लागू होने पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने जताई खुशी

उन्होंने कहा कि “जब देश एक है तो कानून भी सभी के लिए एक ही होना चाहिए, जबकि यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। इस संबंध में विज ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के इस कार्य की सराहना भी की है।

Jan 27, 2025 - 14:14
Jan 27, 2025 - 15:34
 14
उत्तराखंड में UCC लागू होने पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने जताई खुशी
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने उत्तराखंड सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता लागू करने पर खुशी जताते हुए कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बहुत बड़ा माइलस्टोन स्थापित करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जब देश एक है तो कानून भी सभी के लिए एक ही होना चाहिए, जबकि यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। इस संबंध में विज ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के इस कार्य की सराहना भी की है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनिल विज ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करना बहुत बड़ा कदम है और वे उसकी पूरी तरह से सराहना करते है। उन्होंने कहा कि “जब देश एक है तो कानून भी सभी के लिए एक ही होना चाहिए, यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। मगर, पूर्व की सरकारें तुष्टीकरण की नीति पर चलती रही जिस कारण से यह नहीं हुआ, एक देश एक कानून होना चाहिए”। 

“डोमेस्टिक एयरपोर्ट से विमान सेवा जल्द प्रारंभ होगी”

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी से विमान सेवा प्रारंभ करने को लेकर गत दिवस हुई बैठक पर कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट जल्द प्रारंभ होगा और इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow