Haryana : बास्केटबॉल के नेशनल प्लेयर की मौत, प्रैक्टिस के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा...
रोहतक में एक दुखद घटना हुई। एक खिलाड़ी पर बास्केटबॉल का पोल गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हरियाणा के रोहतक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लाखन माजरा गांव के बास्केटबॉल कोर्ट पर अभ्यास कर रहे 16 वर्षीय नेशनल खिलाड़ी हार्दिक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब प्रैक्टिस के दौरान बास्केटबॉल का भारी पोल अचानक टूटकर हार्दिक पर गिर पड़ा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएँ।
हार्दिक नियमित रूप से गांव के इसी प्लेग्राउंड में अभ्यास किया करते थे। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वे रोज की तरह अकेले कोर्ट पर प्रैक्टिस कर रहे थे। वह गेंद को बास्केट में डालने के दौरान पोल से थोड़ी देर के लिए लटके, तभी अचानक पोल अपनी जगह से उखड़कर उनीपर गिर गया।
कैसे हुआ हादसा?
पोल गिरने की जोरदार आवाज और हार्दिक की चीख सुनते ही आसपास दूसरे खेलों की तैयारी कर रहे खिलाड़ी दौड़ते हुए मौके पर पहुँचे। उन्होंने तुरंत पोल हटाया और हार्दिक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी हालत अत्यंत गंभीर हो चुकी थी।
पीजीआई रोहतक में तोड़ा दम
पुलिस के अनुसार हार्दिक को गंभीर सिर की चोट के साथ अस्पताल लाया गया था। पीजीआई रोहतक में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने अंतिम सांस ले ली।
नेशनल लेवल पर कई मेडल जीत चुके थे हार्दिक
- हार्दिक बास्केटबॉल के उभरते हुए राष्ट्रीय खिलाड़ी थे। उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट में मेडल जीते थे—
- कांगड़ा में हुई 47वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में सिल्वर
- हैदराबाद में आयोजित 49वीं सब-जूनियर नेशनल में ब्रॉन्ज
- पुडुचेरी में हुई 39वीं यूथ नेशनल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल
- उनकी उपलब्धियाँ उन्हें अपने उम्र के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शामिल करती थीं।
यह भी पढ़ें : Delhi Blast केस में NIA को मिली बड़ी सफलता...
दो दिन पहले बहादुरगढ़ में भी हुआ था ऐसा ही हादसा
चिंता की बात यह है कि इसी तरह की दुर्घटना दो दिन पहले बहादुरगढ़ के होशियार सिंह खेल स्टेडियम में भी हुई थी। बास्केटबॉल का पोल टूटकर 15 वर्षीय खिलाड़ी अमन पर गिर गया था, जिसकी मौत पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान हुई।
लगातार दो युवा खिलाड़ियों की मौत से खेल प्रेमियों और परिवारों में गहरा शोक और आक्रोश फैल गया है।
What's Your Reaction?