'हरियाणा ने भाजपा की हैट्रिक लगाना तय कर दिया', कुरुक्षेत्र में गरजे PM मोदी

इस बीच कुरुक्षेत्र में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने अपनी सरकार के कामों को गिनाया, उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है

Sep 14, 2024 - 16:52
 22
'हरियाणा ने भाजपा की हैट्रिक लगाना तय कर दिया', कुरुक्षेत्र में गरजे PM मोदी
Advertisement
Advertisement

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरम है, इस बीच कुरुक्षेत्र में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने अपनी सरकार के कामों को गिनाया, उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, उन्होंने कहा, "हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की हैट्रिक तय है. कुरुक्षेत्र आना मन को भर देता है."

पीएम मोदी ने कहा, "विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना भी बहुत जरुरी है. हरियाणा की पावन धरती से मैं आप सभी से फिर एक बार बीजेपी सरकार बनाने का निवेदन करता हूं. हरियाणा के मुख्यमंत्री 24 घंटे कार्य करने के लिए समर्पित रहते हैं. कुरुक्षेत्र में आना, भारत की संस्कृति के तीर्थ का दर्शन करना मन को भर देता है. यहां गीता का ज्ञान है, यहां सरस्वती सभ्यता के निशान है, ये गुरु गोविंद सिंह जी की छठी पातशाही की धरती है. यहां श्री गुरु गोविंद सिंह जी की चरण पड़े हैं."

पीएम मोदी ने कहा, "हमारे हरियाणा के लोग जुबान के बड़े पक्के होते हैं. एक बार जो वादा कर दिया... वो कर दिया. बीजेपी ने भी हरियाणा से यही सीखा है और मैंने तो हरियाणा की रोटी खाई है. बीजेपी जो कहती है, वो करके जरूर दिखाती है."

पीएम मोदी ने बोले, "मैंने कहा था कि इस बार बीजेपी सरकार के पहले 100 दिन बड़े फैसले के होंगे. गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं के मजबूत बनाने वाले होंगे. अभी 100 दिन पूरे भी नहीं हुए हैं, लेकिन हमारी सरकार ने करीब 15 लाख करोड़ रुपये के नए काम शुरू करवा दिए हैं."

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow