Haryana : गुरुग्राम में KMP एक्सप्रेसवे पर ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया और दूर से ही आसमान में लाल-नारंग नजर आने लगा।
राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर देर रात लोहे के सामान से लदे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। यह ट्रक फर्रुखनगर से बादली की ओर जा रहा था।
बीच रास्ते चलते हुए ट्रक के केबिन के सामने धुआं उठते देख ड्राइवर ने ट्रक रोक दिया और खुद नीचे उतर गया, जिसके बाद ड्राइवर ने आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया और दूर से ही आसमान में लाल-नारंग नजर आने लगा।
मानेसर अग्निशमन केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र को रात करीब 10 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल की 2 गाड़ियों को रवाना किया गया।
फायर स्टेशन ऑफिसर ललित कुमार। ने बताया कि ट्रैफिक होने के बावजूद अग्निशमन की टीम महज 18 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई, उन्होंने बताया कि टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक ट्रक का केबिन, सभी टायर, तेल टैंक और वायरिंग पूरी तरह आग की चपेट में थे।
आग इतनी तेज थी कि आसपास खड़े अन्य वाहन चालकों ने दूर से ही गाड़ियां रोक दी थीं। टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
What's Your Reaction?