हरियाणा के पर्यटन मंत्री ने गजेन्द्र सिंह शेखावत को सूरजकुंड मेले का दिया निमंत्रण
हरियाणा के पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ मुलाकात की। इस दौरान डॉ. शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को फरीदाबाद में होने वाले 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के लिए निमंत्रण दिया।

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ मुलाकात की। इस दौरान डॉ. शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को फरीदाबाद में होने वाले 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के लिए निमंत्रण दिया। इस दौरान एचटीसी के एमडी सुनील कुमार और जीएम आशुतोष राजन भी मौजूद रहे।
शेखावत करेंगे उद्घाटन
बता दें कि 7 फरवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सूरजकुंड मेले का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सूरजकुंड मेले की तैयारियों पर चर्चा के साथ मेले में बड़े देशों की भागीदारी बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। साथ ही हरियाणा के पर्यटन को दुनिया के मानचित्र पर लाने को लेकर हुई चर्चा की गई।
ओडिशा और मध्यप्रदेश होंगे थीम स्टेट
इस बार मेले में ओडिशा और मध्यप्रदेश दो थीम स्टेट होंगे। वहीं, बिम्सटेक संगठन से जुड़े देश बांग्लादेश, भूटान, इंडिया, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड को पार्टनर कंट्री बनाया गया है। नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट असोसिएशन मेले का कल्चरल पार्टनर है। साथ ही दिल्ली मेट्रो टिकटिंग पार्टनर रहेगा।
मेला पूरी तरह से डिजिटाइज्ड
सूरजकुंड मेला पूरी तरह से डिजिटाइज्ड रहेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में सूरजकुंड मेले को भव्य ढंग से मनाने के लिए सभी तैयारियां प्रभावी रूप से की जा रही हैं। अधिकारियों के साथ बातचीत में प्रधान सचिव ने विभागीय स्तर पर सभी अधिकारियों को मेले के संदर्भ में किए जाने वाले प्रबंधों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आयोजित हो रहा यह सूरजकुंड मेला आज पूरे विश्व स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान कायम कर चुका है, ऐसे में हमें पूरी जिम्मेदारी के साथ मेले के सफल आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
What's Your Reaction?






