Haryana : मासूम शर्मा के 19 गाने सहित सरकार ने गन कल्चर वाले 67 गानों पर लगाया बैन
हरियाणा सरकार ने हाल में गन कल्चर के 67 हरयाणवी गानों को बैन किया है। जिसमें 19 गाने गायक मासूम शर्मा के हैं। इन सभी गानों को सरकार ने यूट्यूब से हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा सरकार ने हाल में गन कल्चर के 67 हरयाणवी गानों को बैन किया है। जिसमें 19 गाने गायक मासूम शर्मा के हैं। इन सभी गानों को सरकार ने यूट्यूब से हटाने के निर्देश गए हैं। इसे मासूम शर्मा ने हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई बताया।
मासूम शर्मा ने कही ये बात
गायक मासूम शर्मा ने कहा कि हम बचपन से पंजाब के गन कल्चर वाले गाने सुनते हुए बड़े हुए हैं। अब अगर आप हरियाणवी म्यूजिक को दबाने की कोशिश करोगे तो हमारी ऑडियंस फिर से पंजाब को सुनने लगेगी।
गाने रोकने से अपराध नहीं रुकेंगे - मासूम शर्मा
मासूम शर्मा ने कहा कि सिर्फ गाने हटाने से अपराध नहीं रुकेंगे, क्योंकि यह समस्या कहीं गहरी है। अगर कोई चीज गलत है तो उसके लिए पूरे देश में सही कानून बनाए जाएं और उन्हें सख्ती से लागू किया जाए। अश्लीलता और जुए वाले ऐप्स पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि वे युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।”
क्या है पूरा मामला ?
हाल ही में हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और साइबर यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में 67 गानों को यूट्यूब, स्पॉटिफाई और अन्य प्लेटफॉर्म्स से हटाया गया, जिन पर आरोप था कि वे गैंगस्टर कल्चर, हथियारों और हिंसा को बढ़ावा देते हैं। पुलिस के मुताबिक इन गानों से युवा गलत दिशा में प्रभावित होते हैं, अपराधियों को हीरो की तरह दिखाया जाता है और अपराध से जुड़ी लग्जरी लाइफ का झूठा सपना दिखाया जाता है। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आगे भी ऐसे कंटेंट पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
What's Your Reaction?