Haryana : पुलिस ने की सिक्योरिटी कटौती, JJP पार्टी ने उठाए सवाल
पुलिस में हाल में उन लोगों की समीक्षा की जिन्हें थ्रेट और एक्सटॉर्शन कॉल आए थे, हालांकि अब उनमें से 72 लोगों को इस सुरक्षा की जरूरत नहीं है।
हरियाणा पुलिस की सिक्योरिटी कटौती पहल ने राज्य की राजनीति गलियारों में हलचल तेज कर दी है। पुलिस में हाल में उन लोगों की समीक्षा की जिन्हें थ्रेट और एक्सटॉर्शन कॉल आए थे, हालांकि अब उनमें से 72 लोगों को इस सुरक्षा की जरूरत नहीं है। इसलिए, 200 से ज्यादा पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स (PSO) को ड्यूटी से हटा दिया गया है। पुलिस का इस मुद्दे पर कहना है कि अब सिर्फ उन लोगों को ही सुरक्षा दी जाएगी, जिसे सच में इसकी जरूरत होगी।
JJP पार्टी है नाराज
हरियाणा पुलिस के इस एक्शन से जननायक जनता पार्टी JJP पार्टी नाराज है। JJP पार्टी के एक नेता दिग्विजय चौटाला ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 7 दिसंबर को जुलाना में सफल रैली के बाद BJP घबरा गई है। साथ ही, उन्होंने कहा कि रैली में भारी भीड़ देखकर DGP ओ पी सिंह ने हड़बड़ी में उनकी और उनके साथियों की सुरक्षा वापस ले ली। उन्होंने आग कहा कि JJP पार्टी के चार नेताओं को धमकी भरे कॉल और मैसेज आने के बाद सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब उनकी सुरक्षा हटा दी गई है।
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
नेता दिग्विजय चौटाला ने गायक और नेता राहुल फाजिलपुरिया के घर पर हुई फायरिंग का जिक्र करते हुए कहा कि JJP नेताओं को सच में खतरा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था, लूट, अपरहरण और डकैती के मामले बढ़ गए हैं।
BJP ने किया पलटवार
JJP पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए BJP कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सिक्योरिटी के मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। कई भाजपा नेताओं ने JJP पर तंज कसते हुए कहा कि सिक्योरिटी कटौती को राजनीतिक हथियार बनाकर सहानुभूति बटोरना चाहती है, जबकि हकीकत में सुरक्षा केवल जरूरत के आधार पर ही दी जाएगी।
What's Your Reaction?