हरियाणा : पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार अस्पताल में भर्ती, चलने-फिरने में हो रही है दिक्कत
नायब सिंह सैनी सरकार में पंचायत एवं विकास के साथ-साथ खान एवं भूविज्ञान विभाग संभालने वाले पंवार हरियाणा में दूसरी बार मंत्री बने हैं।
हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार बाएं पैर के घुटने की समस्या के कारण मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्हें चलने-फिरने में गंभीर दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते रविवार देर रात उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
ऑपरेशन की तैयारी
मंगलवार दोपहर को उनका घुटने का ऑपरेशन निर्धारित है, अस्पताल प्रबंधन ने डॉ. हरसिमरन और डॉ. आकाश के नेतृत्व में एक विशेष पैनल गठित किया है जो कि उनके घुटने का ऑपरेशन करेंगे।
राजनीतिक पृष्ठभूमि
नायब सिंह सैनी सरकार में पंचायत एवं विकास के साथ-साथ खान एवं भूविज्ञान विभाग संभालने वाले पंवार हरियाणा में दूसरी बार मंत्री बने हैं। वे अनुभवी नेता के रूप में जाने जाते हैं।
मनोहर लाल सरकार में रह चुके परिवहन मंत्री
कृष्ण लाल पंवार इससे पहले मनोहर लाल की सरकार में परिवहन, आवास और जेल मंत्री रह चुके हैं। 2019 में कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि से मिली हार के बाद प्रदेश में एससी वर्ग का बड़ा चेहरा होने के कारण पार्टी ने उन्होंने राज्यसभा भेज दिया था, हालांकि भाजपा ने उन्हें 2024 के विधानसभा चुनाव में फिर से मैदान में उतार दिया और इस बार वह बड़े अंतराल से चुनाव भी जीते।
अस्पताल में हलचल
भर्ती की खबर फैलते ही समर्थकों और करीबियों का तांता लग गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के शाम को हालचाल लेने की संभावना है।
What's Your Reaction?